चाईबासा, जून 17 -- गुवा । बड़ाजामदा थाना के सामने स्थित फारेस्ट मकान से दरवाजे तोड़कर शिक्षिका संध्या रानी तांती के आवास से लाखों रुपये की जेवरात चोरी मामले में पुलिस को और एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस दल ने छापेमारी कर गुवा शक्तिनगर के करण ग़ोप,बड़ाजामदा राधा ज्वेलर्स मालिक मुकेश कुमार स्वर्णकार व बड़ाजामदा टंकी साई के सूरज कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया है।गिफ्तार आरोपियों को मंगलवार को चाईबासा कोर्ट चलान कर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर नकद 22 हजार 500 रुपये समेत सोने के मंगल सूत्र,चांदी के दो पायल को जब्त करने में सफलता हासिल किया है। पुलिस ने इससे पहले 13 जून को उड़ीसा के बड़बिल से तीन नाबालिग को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।गिरफ्तार तीनों नाबालिग को चाईबासा बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है। गिरफ्तार नाबालिग के निशानदेह...