नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- धनतेसर के दिन ऑटोमोबाइल सेक्टर पर लक्ष्मी माता की जमकर कृपा बरसी है। दरअसल, फेस्टिव सीजन के मौके पर हुई टैक्स कटौती से कारों को खरीदना सस्ता हो गया है। इसका फायदा देश की दूसरी बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया को भी मिला है। हुंडई ने धनतेरस के दौरान लगभग 14,000 कारों की डिलीवरी की उम्मीद जताई है, जो पिछले साल की तुलना में 20% अधिक है। कंपनी अपनी लगभग सभी कारों पर दिवाली के मौके पर शानदार डिस्काउंट भी दे रही है। इन बचे हुए दिनों में कंपनी की कार खरीदने पर 60,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा।हुंडई कारों पर मिलने वाला दिवाली डिस्काउंट ग्रैंड i10 निओस के पेट्रोल वैरिएंट पर Rs.25,000 और CNG पर Rs.30,000 का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ Rs.25,000 तक एक्सचेंज और Rs.5,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेंगे। ऑरा पर कंपनी Rs.15,000 के ...