लखीमपुरखीरी, मार्च 18 -- लखीमपुर। लखीमपुर के आईटीआई स्थित आडिटोरियम में सोमवार दोपहर को आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने अधिकारियों व लोगों के साथ बैठक महाकुंभ पर आधारित लघु फिल्म देखी। इस दौरान 402 कार्यकत्रियों को नियुक्तिपत्र बांटे गए। वहीं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के 20 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र बांटे गए। इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग के 10 लाभार्थियों को पॉपकार्न मशीन व नौ लाभार्थियों को पगमिल मशीन बांटी गई। विधायक विनोद शंकर अवस्थी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार ने त्रिवेणी का जल लोगों को बांटा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि नवचयनित 402 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। यूपी देश का सबसे युवा राज्य है। बजट में गरीब, नौजवान, अन्नदाता और महिलाओ को संतृप्त करने क...