प्रयागराज, अप्रैल 18 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग के सभागार में 'किताब पर बात कार्यक्रम के अंतर्गत प्रो. संतोष भदौरिया की किताब 'अंग्रेजी राज और हिंदी की प्रतिबंधित पत्रकारिता पर बात हुई। प्रो. संतोष भदौरिया की पुस्तक का विमोचन भी किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. संतोष भदौरिया ने कहा कि प्रतिबंधित साहित्य की अवमानना क्यों हुई इस पर विचार किया जाना चाहिए। आज भी लाखों प्रतिबंधित पन्ने संग्रहालयों में शोधार्थियों और अध्येताओं की राह देख रहे हैं। अध्यक्षता कर रहे प्रो. आलोक प्रसाद ने कहा कि यह किताब हमारी ऐतिहासिक ज्ञान परम्परा में बहुत महत्वपूर्ण हस्तक्षेप करती है और कुछ अतिरिक्त जोड़ती भी है। उन्होंने लेखक की लगन और प्रयास की सराहना की। डॉ. कुलदीप कुमार मिश्र ने किताब की रूपरेखा पर ...