अररिया, जुलाई 10 -- अररिया, निज प्रतिनिधि शहर के शिवपुरी मोहल्ला स्थित परिषद कार्यालय परिसर में एबीवीपी के नगर इकाई की ओर से समारोह पूर्वक परिषद का 77वां स्थापना दिवस छात्र दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रो एमपी सिंह द्वारा प्रज्वलित कर किया। मंच का संचालन परिषद के पूर्णिया विभाग सह संयोजक अजीत रंजन ने की। समारोह को संबोधित करते हुए एमपी सिंह ने कहा कि जून 1948 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जन्म हुआ तथा नौ जुलाई 1949 को छात्र संगठन के रूप में पंजीकृत हुआ। प्रारंभ में जो संगठन रूपी बीज बोया गया था, वह आज विशाल वट वृक्ष का रूप ले चुका है। यह ऐसे ही नहीं हुआ है बल्कि लाखों परिषद कार्यकर्ताओं के त्याग तथा तपस्या का परिणाम है। एमपी सिंह ने कह...