बलरामपुर, जून 14 -- उतरौला, संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन पर लाखों रूपये खर्च होने के बावजूद नगर पालिका परिषद उतरौला क्षेत्र की बदहाल सफाई व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। गंदगी से वार्डों की स्थिति दयनीय है। घरों से निकलने वाला पानी नाली चोक होने के कारण सड़क पर बहता रहता है। मोहल्ला रफी नगर हर्षा हॉस्पिटल के पास करीब तीन माह पूर्व नाली का निर्माण कराया गया था। लेकिन घरों से निकलने वाले गंदे पानी को लेकर कोई समुचित व्यवस्था न होने से नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। नाली में जमे पानी से उठने वाली दुर्गंध से वार्डवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ती जा रही है। वार्डवासी मलिक रसीद, नूह मलिक, राजू कुरैशी, सलमान, शाहिद, प्रभाकर वर्मा आदि ने बताया कि नाली की सफाई व जलनिकासी के ...