नवादा, सितम्बर 22 -- नरहट, एक संवाददाता हिसुआ-खनवां मुख्य पथ पर मीनापुर गांव के समीप लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए सामुदायिक शौचालयों का लाभ आम जनता व राहगीरों को नहीं मिल पा रहा है। कमोबेश प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश सामुदायिक शौचालयों का हाल कुछ ऐसा ही है। कहीं सामुदायिक शौचालय बीच गांव में है, जहां मनबढ़ों का जमावड़ा लग रहा है। तो कही समुचित रखरखाव के कारण बंद पड़ा है। ऐसे में आमजन शौचालय में आने के बजाए खुले शौच करने को विवश हैं। ऐसा ही दृश्य इन दिनों प्रखंड क्षेत्र के गांवों में देखने को मिल रहा है। पांच वर्ष पूर्व लाखों रुपये की लागत से प्रखंड क्षेत्र बने कई सामुदायिक शौचालय का उपयोग ग्रामीण नहीं कर पा रहे हैं। प्रखंड की अधिकांश पंचायतों में कुछ लोगों द्वारा शौचालय के आसपास कब्जा कर लिया गया है या समुचित मेंटेनेंस के आभाव में बंद पड़ा है।...