लखीसराय, अप्रैल 24 -- प्रकाश मंडल, चानन। चानन प्रखंड के प्रमुख मार्केट मननपुर बाजार में हर घर नल जल योजना का लाभ नहीं मिल सका है। नतीजन यहां के लोगों को अब भी कुंआ या फिर निजी चापाकल के सहारे रहना पड़ रहा है। बाजार आए लोगों को पानी के लिए परेाान होना पड़ता है। इटौन पंचायत के वार्ड न.08 एवं 09 में मननपुर बाजार पड़ता है। यहां हर घर नल जल का काम नहीं हो सका, क्योंकि एक दाक पहल लाखों की लागत से इटौन में पी.एच.ई.डी विभाग द्वारा जलापूर्ति को लेकर जलमीनार बनाया गया था। लेकिन जलमीनार पानी देने में पूरी तरह अक्षम है। आयरन मुक्त मिनी जलापूर्ति योजना पर लाखों रूपये खर्च किए गए, जो महज शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। बाजार में लगे सरकारी चापाकल की स्थिति भी ठीक नहीं है। इटौन रोड में एक सरकारी चापाकल है, जो पानी देने में अक्षम साबित हो रहे है। जिस वजह से ल...