चतरा, नवम्बर 28 -- गिद्धौर प्रतिनिधि प्रखंड के बारियातु पंचायत के भुरकुंडा गांव के शनि भुइयां व अजय भुइयां के घर के समीप दो सोलर आधारित जलमीनार पिछले तीन माह से खराब पड़ा है। यह जलमीनार पेयजल व स्वच्छता विभाग के द्वारा चार-चार लाख रुपए की लागत से वर्ष 2022-23 में लगाया गया था। कुछ दिन जैसे तैसे जलमीनार संचालित रहा, परंतु पिछले तीन माह से दोनों जलमीनार खराब पड़ा है। भुरकुंडा गांव में लगभग 100 घरों की दलित परिवारों की आबादी है। दोनों जलमीनार खराब होने से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गया है। बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 100 घरों की दलित परिवारों की आबादी वाले गांव में एक भी हैंडपंप नहीं है। इसी जलमीनार के भरोसे यहां के परिवार निर्भर थे। परंतु तीन माह से खराब पड़ा है। बताया गया कि गंदे पानी पीने से छोटे-छोटे बच...