कोडरमा, दिसम्बर 12 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि झुमरी तिलैया शहर में ट्रैफिक व्यवस्था गंभीर समस्या बन गई है। प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद सुधार नहीं हो पाया है। शहर में टोटो और ऑटो की संख्या लगातार बढ़ रही है और इन्हें भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चलने की अनुमति है, जिससे जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है। मुख्य क्षेत्रों जैसे झंडा चौक, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, अड्डी बंगला, राजगड़िया रोड और डॉक्टर गली में दिनभर जाम का सामना करना पड़ता है। दोपहिया वाहनों के लिए चिन्हित पार्किंग स्थलों का अमल भी नहीं हो पाया है, जिससे वाहन सड़क किनारे खड़े रहते हैं और ट्रैफिक प्रभावित होता है। नगर परिषद द्वारा ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग और सड़क के बीच स्टैंड पोस्ट के लिए लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन छोटे ठेले, दुकानें और अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है। ल...