लखीसराय, मई 14 -- चानन, निज संवाददाता। एक ओर सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल योजना के तहत हर वार्ड में बोरिंग कर घरों तक पाइप बिछाकर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को लेकर लाखों रूपये खर्च किए। वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी में भी लोगों को हलक की प्यास बुझाने के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला लाखोचक पंचायत के जगदीशपुर मुसहरी का है। यहां के लोगों को पंचायती राज में भी शुद्ध पेयजल कायदे से नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल का लाभ यहां नहीं मिल पा रहा है। वार्ड में लगा टंकी महज शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। चार साल हर घर नल जल योजना के तहत बोरिंग कराने की जिम्मेवारी पीएचईडी को दिया गया था। पीएचईडी द्वारा बोरिंग के साथ टंकी लगया गया, लेकिन अब तक नतीजा सिफर निकला है। साप्ताहिक जांच के दौरान ...