दुमका, अक्टूबर 9 -- मसलिया, प्रतिनिधि। लाखों रुपये खर्च कर विभाग ग्रामीणों की पेयजलापूर्ति को लेकर भले ही गांव में पानी टंकी का निर्माण करा दिया हो पर इन दिनों विभाग की ओर से निर्मित पानी टंकी का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। पिछले छह माह से पानी टंकी बंद पड़ा हुआ है जिसे देखने वाला तक कोई नहीं है। नतीजा यह है कि इन दिनों गांव में पेयजल की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। यह मामला प्रखंड मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर कोलारकोन्दा पंचायत के मकरमपुर गांव की है। उपरोक्त गांव के हटिया टोला में स्थित सोलर पानी टंकी पिछले छह माह से खराब पड़ा हुआ है। वर्तमान में पानी टंकी केवल गांव की शोभा की वस्तु बन कर रह गया है। यही हाल राजपाड़ा बृहत पेयजल आपूर्ति योजना की भी है। करीब 20 दिनों से उपरोक्त योजना से सप्लाई होने वाली पानी ठप है। जिससे लो...