गंगापार, जुलाई 3 -- लाखों करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी गुनई गहरपुर पंप हाउस से जवाहर नवोदय मेजा खास तक पीने का पानी नहीं पहुंच सका है। ऐसी दशा में जवाहर नवोदय के बच्चों व शिक्षकों का पीने के पानी आपूर्ति कालेज परिसर में स्थित पंप मशीन से किया जा रहा है। प्राचार्य प्रमोद कुमार मिश्र ने पठारी क्षेत्र में कालेज की स्थापना होने से भूजल स्तर काफी नीचे है, पानी भी पर्याप्त नहीं निकाला जा सकता, ऐसी दशा में पानी की आपूर्ति गुनई गहरपुर स्थित पंप हाउस से किए जाने की बात है। प्राचार्य की काफी कोशिशों के बाद जवाहर नवोदय से लगभग तीन किलोमीटर दूर मैदानी क्षेत्र में गुनई गहरपुर गांव के पास पंप हाउस की स्थापना की गई। स्थापना के बाद बिजली विभाग को स्टीमेट जमा होने के बाद लगभग छह महीने तक पंप हाउस तक बिजली पोल व तार नहीं खींचे जा सके थे, इस बारे में प्...