सासाराम, मई 14 -- सासाराम, एक संवाददाता। टीबी एक गंभीर बीमारी है। बीमारी से मुक्ति के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसके आलोक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करने सहित रोगियों की पहचान व उसके इलाज करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाखों रुपये खर्च किए जा रहे है। लेकिन, विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान लोगों पर कोई विशेष असर नहीं डाल रही है। यही कारण है कि जिले में पिछले छह माह से स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन, अब तक जिले की एक भी पंचायत को टीबी मुक्त नहीं बनाया गया है। जबकि टीबी मुक्त अभियान को लेकर विभाग द्वारा खूब पसीने बहाने के दावे किये जा रहे है। बताया जाता ...