सिद्धार्थ, मार्च 23 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद । नगर पंचायत के मंदिर चौराहा पर रात के समय पथ प्रकाश की व्यवस्था बेहतर करने के उद्देश्य से चार साल पूर्व लगभग दो दर्जन विक्टोरिया लाइटें लगाई गई हैं। अंधेरा होने पर इसकी रोशनी से कस्बा जगमग हो जाता रहा है। इसमें अधिकांश एक साल से ख़राब होकर रोशनी नहीं दे रही है। नागरिकों ने जिम्मेदारों से लाइट को ठीक कराने की मांग की है। डुमरियागंज मंदिर चौराहे से बैदोला रोड, तहसील, औसानपुर व मुख्य बाजार जाने वाले रास्ते के बगल लगभग पांच लाख कीमत वाली दो दर्जन विक्टोरिया लाइटें बीते चार साल पूर्व लगाई गई। तो लोगों को खुशी हुई कि शाम का अंधेरा होने पर जब रोशनी देगी तो बड़े शहर जैसा माहौल दिखेगा। जो जलने पर कुछ दिन तक एहसास भी हुआ। बीते एक साल से रखरखाव के अभाव में ख़राब होकर अधिकांश रोशनी नहीं दे पा रही ...