नवादा, फरवरी 18 -- वारिसलीगंज, उमा शंकर पाठक वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 में चार वर्ष पूर्व लोगो को सुलभता से पानी उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया पानी टंकी महज़ कुछ ही समय बाद दम तोड़ दिया और मुहल्ले में पानी का संकट बरकरार हो गया। मुख्यमंत्री सात निश्चय का लगा नल जल का पानी सभी घरों तक पहुंचना चुनौती बनी हुई है। पानी की समस्या से वार्ड में शामिल लोगों को जूझना पड़ रहा है। कई लोग अपना बोरिंग करा समस्या का समाधान कर ले रहे हैं पर उन लोगों को परेशान होना पड़ रहा जो बोरिंग कराने में सक्षम नहीं हैं। नल जल पाइप पूरे वार्ड में लगाया गया था। पाइप के माध्यम से पानी पहुंचाने का कार्य किया भी जा रहा है परंतु सभी घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। बताया गया कि नगर परिषद के द्वारा वार्ड 12 समेत आसपास के लोगों के लिए लाखों रुपए खर्च कर पानी...