बाराबंकी, फरवरी 21 -- रामसनेहीघाट। शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत टिकरा में भूजल स्तर को ठीक करने व पशुओं को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लाखों रुपए की लागत से अमृत सरोवर बनाया गया था। मगर यह सरोवर पूरी तरह से सूखा पड़ा हुआ है। तालाब के चारों ओर बनवाई गई अधिकांश बेंचे टूट गई हैं। तिरंगा फहराने के लिए लगाया गया चबूतरा भी टूट चुका है। गेट के चारों ओर बड़ी-बड़ी घास उग आई है। तालाब में पानी न होने से वहां की जमीन दरकने लगी है। लाखों रुपए के बनाया गया सरोवर प्रधान व सेक्रेट्री की लापरवाही से बर्बाद हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...