पीलीभीत, अगस्त 10 -- संवाद : लाखों खर्च कर कराई मरम्मत और रंगरोगन, चालू नहीं हो पा रहा बस अड्डा दशकों पहले बना बस अड्डा अव्यवस्था की भेंट चढ़ा बसों का संचालन न होने से यात्रियों को होती हैं दिक्कतें पीलीभीत शाहजहांपुर के मध्य अहम है बीसलपुर स्टापेज फोटो : 8 बीसलपुर बस अड्डा। फोटो : 9 संवाद में क्षेत्रीय लोगों ने अपनी समस्या पर बात रखी। बीसलपुर, संवाददाता लाखों की लागत से बनवाया गया रोडवेज बस अड्डा तमाम घोषणाओं के बाद भी नहीं चालू नहीं हो सका है। लाखों रुपया खर्च कर बस अड्डा की दोबारा मरम्मत भी कराई गई और रंगरोगन भी करा दिया गया। बस अड्डा चालू न होने से यात्रियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से अस अड्डा चालू कराने के लिए क्षेत्रीय लोगों की तरफ से मांग उठती रही है। हिन्दुस्तान संवाद में क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि प...