लखीसराय, जनवरी 17 -- नगर परिषद क्षेत्र में इन दिनों गंदगी और कूड़े कचरे का अंबार आम नागरिकों के लिए गंभीर समस्या बन चुका है। हालात ऐसी है कि लगता है मोहल्लों में वर्षों से नियमित सफाई नहीं हुई है। आश्चर्य की बात यह है कि नगर परिषद द्वारा शहर की साफ सफाई पर हर महीने करीब 72 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं इसके बावजूद जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में स्थिति सबसे अधिक चिंताजनक है। जगह-जगह खुले में कूड़े के ढेर, नालियों में जमा गंदगी और सड़कों पर फैला कचरा न सिर्फ बदबू फैला रहा है बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बनता जा रहा है। खास बात यह है कि इसी वार्ड के निवासी अरविंद पासवान नगर परिषद के चेयरमेन हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि जब खुद चेयरमेन के मोहल्ले में सफाई की यह हालत है तो पूरे नगर पर...