मुरादाबाद, मार्च 18 -- हाउस और वाटर टैक्स के बकाएदारों के खिलाफ नगर निगम ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह के नेतृत्व में निगम टीम ने महानगर में वसूली अभियान चलाया। इस दौरान स्कूल, निर्यात फर्म और प्रतिष्ठान समेत 22 स्थानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। कुछ बकाएदारों को दो से तीन दिन का बकाया जमा करने का समय भी दिया गया। चेतावनी भी दी गई कि निर्धारित समय के भीतर बकाया जमा नहीं करने पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह व मुख्य सुरक्षा अधिकारी अविनाश गौतम के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने वसूली अभियान चलाया। शुरुआत गलशहीद स्थित एक नामचीन स्कूल से की गई। यहां स्कूल के ऊपर के भाग का व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा था। 46 लाख रुपये बकाया अदा करने के लिए निगम द्वारा कई बा...