मथुरा, जनवरी 28 -- मथुरा, लाखों के बकाए पर मंगलवार को एक हजार से अधिक कनेक्शनों की बिजली गुल कर दी गई। बिजली जुड़वाने को काफी संख्या में उपभोक्ता विद्युत कार्यालय पहुंचे। दिनभर कर्मचारी बिजली काटने एवं जोड़ने में व्यस्त रहे। देर रात तक उपभोक्ता विद्युत विभाग से संपर्क साधते रहे। वहीं अधिकारी अपडेट लेते रहे। शाम को चीफ इंजीनियर ने राजस्व वसूली की समीक्षा की। जनवरी माह समाप्त होने में चार दिन शेष बचे हैं। बकाया वसूली में तेजी लाने के लिए बकाएदारों पर मंगलवार को शिकंजा कसा गया। कार्यालय खुलने के बाद कर्मचारी बकाया लिस्ट देख बकाएदारों की लाइट ऑनलाइन बंद करते रहे। जब लोगों को पता चला कि उनकी बिजली बकाया राशि जमा न करने पर काट दी गई है तो वह कृष्णानगर, मसानी, कैंट आदि विद्युत कार्यालय पहुंचे। उपभोक्ताओं की काफी संख्या में भीड़ लगी रही। परेशानी ...