मुजफ्फर नगर, नवम्बर 27 -- कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला आर्यपुरी निवासी महेश गौतम एड. पुत्र स्व. यज्ञदत्त गौतम ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर अधिनस्थ अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि दि ब्राहम्ण ट्रस्ट की खाता संख्या-229 खसरा संख्या-450,451 रकबा 0.635 है. कृषि भूमि ग्राम दुल्हैरा में है। ट्रस्ट की उक्त भूमि में काफी पुराने शीशम, लिप्टिस, जमोये के पेड खडे हुए है। गत 22 नवम्बर को किरणपाल ने फोन करके बताया कि 5-6 पेड अनुज पुत्र माधोराम निवासी ग्राम दुल्हेरा ने अपने 2-3 अज्ञात साथियों के साथ चोरी से काटकर ले गये हैं। पेडो की अनुमानित कीमत करीब डेढ लाख रूपये है। ज्ञापन में महेश ने अनुज पुत्र माधोराम व इसके 2-3 अज्ञात साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने आदेश थाना प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर को देकर सख्त कानूनी कार्यवाही कराई जाए।

हिंदी हिन्...