उरई, नवम्बर 2 -- उरई। बीती अक्तूबर में बनारस स्पेशल पार्सल बोगी से गुम किए लाखों के सामान को लेकर बनारस से आई आरपीएफ की दो सदस्यीय टीम ने गहनता से जांच पड़ताल की। उन्होंने सीसीटीवी रुम में कैमरे देखने के साथ पार्सल पोर्टल को ठीक ढंग से देखा। और तो और रजिस्टर चेक करने के साथ ही लोडिंग व अनलोडिंग के बावत पूछते हुए लिखित भी ली। बनारस से आरपीएफ की दो सदस्यीय टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर के साथ एएसआई रविवार को उरई रेलवे स्टेशन पहुंचे। आरपीएफ थानेे में लेटर दिखाने के बाद टीम सीसीटीवी कक्ष में गई। जिस टे्रन के पार्सल बोगी से सामान गुम हुआ है, वह स्टेशन से होकर जाती है। इसलिए उस डेट के कैमरे देखे गए। यहां के बाद टीम पार्सल कक्ष में पहुंची। वहां पर भी टीम ने काफी समय दिया। खासकर अक्तूबर से लेकर अब तक रजिस्टर को बारीकी से चेक किया और बाबू से जरुरी ज...