मेरठ, अक्टूबर 5 -- मेरठ दीपावली को लेकर अवैध पटाखे बिक्री और भंडारण को लेकर पुलिस की ओर से कार्रवाई तेज कर दी गई है। शनिवार को सिविल लाइन पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को सिविल लाइन क्षेत्र के किला रोड स्थित न्यू बसंत विहार से करीब 10 लाख के पटाखों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आसपास के जिलों से पटाखों की खेप मेरठ लाए थे। सूरजकुंड क्षेत्र में आवासीय क्षेत्र में गोदाम बना रखा है। पुलिस जांच कर रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस एवं स्वाट टीम की ओर से न्यू बसंत विहार किला रोड पर दबिश दी गई, जहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान प्रमोद बंसल निवासी न्यू बसंत विहार किला रोड और भीमसेन निवा...