हिन्दुस्तान ब्यूरो, अगस्त 28 -- लाखों रुपये के नोट जलाने के मामले में गिरफ्तार बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय की रिमांड नहीं मिल पाई है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने इंजीनियर की 5 दिनों की रिमांड कोर्ट से मांगी थी, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से इसे नामंजूर कर दिया गया। अब ईओयू को नर्सिंग होम या डॉक्टरों की टीम के सामने ही इंजीनियर से पूछताछ करनी पड़ेगी। नोट जलाने के केस में इंजीनियर की पत्नी बबली राय फरार है, उसकी तलाश भी तेज कर दी गई है। जानकारी के अनुसार अभियंता के स्वास्थ्य को देखते हुए नर्सिंग होम या डॉक्टरों की टीम के सामने पूछताछ के विकल्प दिए गए हैं। ईओयू की टीम अब आगे की कार्रवाई के लिए विधि शाखा से विचार-विमर्श करेगी। वहीं, नोट जलाने के मामले में इंजीनियर का सहयोग करने वाली पत्नी बबली राय की गिरफ्तारी ...