अमरोहा, जुलाई 5 -- रिश्तेदारी में जाने के बहाने बहू नकदी व जेवर लेकर ससुराल से मायके चली गई। आरोप है कि मायके वाले उसकी दूसरी जगह शादी करना चाहते हैं। मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। क्षेत्र के गांव निवासी किसान का कहना है कि उसने गत वर्ष नवंबर माह में बेटे की शादी रहरा क्षेत्र के गांव निवासी युवती के साथ की थी। आरोप है की शादी करने के लिए युवती के पिता ने 14 लख रुपये लिए थे। शादी के बाद से बहू घर में हंसी खुशी रह रही थी। इस बीच बीती चार जुलाई को बहू ससुर को साथ लेकर अपने मामा के यहां रिश्तेदारी में चली गई। ससुर नाश्ता करने लगा कि इस दौरान बहू अपने ममेरे भाइयों को साथ लेकर अपने मायके चली गई। आरोप है कि वह ससुराल से पांच हजार रुपये व लाखों के जेवर भी अपने साथ ले गई। ससुर बहू को लेने के लिए उसके मायके पहुंचा तो आरोप के मुताबिक पर...