मुंगेर, अक्टूबर 4 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। आदर्श थाना जमालपुर की सुस्त गश्ती का फायदा उठाकर एक बार फिर से जमालपुर में चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ गयी है। इसबार चोरों ने उस समय हाथ साफ किया, जब देर रात्रि में शहरवासी दुर्गा की नवमी पूजा में तल्लीन थे। चोर गिरोह ने रामपुर में बंद पड़े मकान को निशाना बनाया, तथा पांच लाख रूपये की जेवरात सहित नगदी ले उडे हैं। पीड़ित मकान मालिक स्व. गंगा प्रसाद सिंह का पुत्र संजय कुमार सिंह है। तथा पड़ोसी सह रिश्तेदार स्व. वासुकी सिंह का पुत्र अजय कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। इस बावत अजय कुमार सिंह ने बताया कि उनका मकान रामपुर में है। मेरे ही गांव में मेरा साढ़ू संजय कुमार सिंह अपना मकान बनाया है। तथा इलाज के लिए दिल्ली गए हैं। बुधवार की सुबह जब टहलने के लिए साढ़ू के ...