सीतामढ़ी, जून 25 -- पुपरी। नवविवाहित बहु ने घर में सास को अकेला पाकर लाखों के जेवर व नकद लेकर फरार हो गयी। यह घटना नगर परिषद जनकपुर रोड पुपरी के वार्ड 10 पानी टंकी रोड की है। शिबू महतो की पत्नी गीता देवी ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। इसमें नवविवाहित बहु सुरुचि कुमारी को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में गीता देवी ने बताया है कि उसके पुत्र शम्भू महतो की शादी समस्तीपुर जिला अंतर्गत विभूतिपुर थाना के सिंघिया घाट निवासी बैजू मंडल की पुत्री से जून माह में हुई है। 13 जून 25 को शम्भू अपने बीमार पिता को लेकर अन्य लोगों के साथ सीतामढ़ी में थे। इसी बीच उसकी बहु घर से 60 ग्राम सोने की जेवर, 200 ग्राम चांदी का जेवर व नकद 46 हजार रुपए लेकर फरार हो गई है। बहु को घर में नही देखकर अपने पुत्र को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...