गंगापार, मई 9 -- तेरह दिन पहले हरिजन समाज कल्याण अधिकारी के घर हुई चोरी का पुलिस ने सफल पर्दाफाश करते हुए लाखों के गहने और हजारों रुपयों के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया। घटना का अनावरण एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता ने मांडा थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में किया। बताया कि घटना 25 अप्रैल की रात उस समय घटित हुई, जब पीसीएस अधिकारी का पूरा परिवार अपने भाई के नये मकान के गृहप्रवेश में दिल्ली गया हुआ था। घटना के तीन आरोपी तिसेन तुलापुर गांव के ही हैं तथा पीसीएस अधिकारी के परिवार से काफी दिनों से जुड़े रहे हैं। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को चोरी के गहनों सोने के चार नथ, 16 अंगूठी, पांच अदद सोने की चूड़ी, एक अदद पैंडिल, 11 अदद कान के झुमके, दो अदद हार, दो अदद चैन, दो अदद लाकेट, एक अदद सोने की सलाई, एक अदद नारियल कवर, दो अदद पान, छह अदद सुपा...