सुल्तानपुर, जुलाई 2 -- कूरेभार। कूरेभार थानाक्षेत्र स्थित बरियौना गांव में मंगलवार की रात चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया। घर में घुसे चोरों ने कमरों का ताला तोडकर नौ हजार की नकदी समेत लाखों रूपये कीमत के गहने पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की तहरीर पुलिस जांच-पड़ताल के नाम पर खानापूर्ति में जुटी हुई है। बरियौना (बडे़ का पुरवा) निवासी मोबीन के परिवारीजन मंगलवार की देररात खाना-पीना के बाद सो गए थे। बुधवार की भोर में महिलाएं सोकर उठी तो कमरों का ताला टूटा मिला। बक्से, आलमारी के लॉक टूटे हुए थे। उसमें रखे सामान तितर-बितर थे। मोबीन के मुताबिक, 9000 रूपये की नकदी, तीन तोड़ी सोने का झुमका, सोने की चेन, सोने की दोअंगूठी, कान का टप समेत चांदी के जेवरात गायब थे, जिनकी कीमती लाखों रूपये है। पीडि़त की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की है। इस ...