कौशाम्बी, फरवरी 16 -- सिंघिया पुलिस चौकी के समीप लॉन्ड्री संचालक के मकान से संदिग्ध दशा में गायब नौ लाख रुपये के गहनों के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट लिखने के बाद घर में घुसने वाली अज्ञात लड़की की पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को पुलिस ने खंगाला लेकिन कोई खास क्लू नहीं मिल पाया है। कोखराज थाने की सिंघिया पुलिस चौकी से करीब 150 मीटर की दूरी पर अशोक कुमार दिवाकर का मकान है। अशोक अपने बेटे शनि के साथ मुंबई में रहकर लॉन्ड्री चलाते हैं। तीन दिसंबर को शनि की शादी हुई थी। यहां घर पर शनि की पत्नी रीता, मां उमा, बहन मुस्कान व छोटा भाई बॉबी रहते हैं। मुस्कान ने बताया कि सात फरवरी को एक अज्ञात लड़की उसके मकान में घुसी थी। उसे पकड़ भी लिया गया था। बाद में उसने दिमागी हालत ठीक न होने की बात बताई ...