मुजफ्फरपुर, मई 24 -- बंदरा। पीयर स्थित उपडाकघर व शाखा डाकघर से लाखों रुपये के गबन के आरोपित डाक सहायक राजेंद्र चौधरी को शुक्रवार की रात पीयर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि फरवरी में डाक विभाग के वरीय पदाधिकारी ने केस दर्ज कराया था, जिसमें उपडाकपाल राजीव रंजन और डाक सहायक राजेंद्र चौधरी पर लाखों रुपये का गबन करने व लॉकर की चाबी नहीं देने का आरोप लगाया था। सहायक डाकपाल राजेंद्र चौधरी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...