कानपुर, दिसम्बर 18 -- परिचय- शो पीस बना ढाकन शिवली का आरसीसी केंद्र। शिवली, संवाददाता। ग्रामीण अंचल को हरा भरा व प्रदूषण मुक्त बनाने पर जोर दे रही हैं। इसी के तहत मैथा ब्लॉक क्षेत्र के ढाकन शिवली में भी लाखों रुपये खर्च कर सूखा गीला कूड़ा कचरा निस्तारण के लिए आरसीसी केंद्र बनाया गया हैं,लेकिन जिम्मेदार लोगों की लापरवाही से यहां पर एक भी दिन कूड़े कचरे के निस्तारण न होने से आरसीसी सेंटर शोपीस बना है। मैथा ब्लॉक क्षेत्र की 74 ग्राम पंचायतें हैं,जहां पर दो चक्रों में सभी ग्राम पंचायतों में मे लाखों रुपये की लागत से कूड़ा कचरा निस्तारण के लिए 2022 से 2025 तक आर सी सी सेंटर बनवाने के निर्देश दिए गए थे।जहां पर अभी तक महज 35 गांवो में ही आर आर सी सेंटर पूर्ण हो सके हैं 18 आधा अधूरे हालत में पड़े हुए हैं और 21 ग्राम पंचायतों में अभी निर्माण कार्य तक ...