सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- दस दिन पूर्व गांव लद्धेबांस में शादी वाले घर से दिनदहाड़े हुई करीब साढ़े तीन लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चुराए गए सभी आभूषण बरामद कर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीते 22 नवंबर को दिन में करीब चार बजे गांव लद्धेबांस में नरेश सैनी के घर से उस समय करीब साढ़े तीन लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे जब परिजन बराबर के मकान में नरेश के भाई रमेश की पुत्री की शादी में शामिल होने गए थे। सोमवार को सीओ अशोक कुमार सिसोदिया ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने चोरी की घटना का ख़ुलासा करने के लिए सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक चालक के संदिग्ध होने पर जांच की तो पुलिस ने सोमवार को सुबह करीब दस बजे अंबेहटा के मोहल्ला किला निवासी सोबान पुत्र इनाम को नयागांव रोड स्थित बंद...