फिरोजाबाद, सितम्बर 24 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक युवती को उसका प्रेमी अपने परिवार के साथ बहला फुसलाकर ले गया। पिता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एक मोहल्ले की 18 वर्षीय युवती अपने घर से 17 सितम्बर को मेडिकल से दवा लेने के लिए गई थी। जब युवती काफी देर घर नहीं लौटी तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। परिजनों ने युवती को सभी संभावित स्थानों पर तलाश किया लेकिन युवती का सुराग नहीं लगा। पीड़ित पिता का आरोप है कि उसके घर पर निर्मला देवी पत्नी अमरपाल, उसका बेटा रवी, राहुल निवासी सतापुर जिला एटा का आना जाना था। तीनों लोग उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए। आरोपी अपने किराए के मकान को छोड़कर भाग गए। युवती घर से एक लाख 15 हजार की नगदी, चार सोने की चूड़ी, सोने की जंजीर, दो अंगूठी अपने साथ ले गई है। आरोपियों के फोन भी ...