बलरामपुर, अक्टूबर 19 -- बलरामपुर,संवाददाता। दीपोत्सव की छटा बिखर चुकी है। शहर से लेकर गांवों तक घर, दफ्तर,दुकान तक रंग-बिरंगी झालरों की लड़ियों से जगमग हो उठे हैं। पंच पर्व के दूसरे दिन रविवार को भी शुभ योग होने से बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी रही। लंबे समय बाद दीपावली पर खरीदारी से दुकानदार भी गदगद हैं। शाम को नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया गया। घर-घर भगवान यम की विधि-विधान से पूजा हुई। सोमवार को धन व धान्य की देवी महालक्ष्मी व देवताओं में प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा का महापर्व मनाने को शहर, कस्बों व ग्रामीण इलाकों में जमकर सजावट की गई है। शहर व ग्रामीण इलाकों में परम्परा को निभाने से बचे लोग बर्तन, जेवर, वाहन खरीदते दिखे। वाहन खरीद कर लोग मंदिरों में पूजा अर्चना व नारियल फोड़ने की परम्परा निभाकर ही वाहन लेकर आवास पर पहुंचे। नरक च...