फिरोजाबाद, सितम्बर 10 -- फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री युवा सरोजगार योजना में लाखों रुपए के घोटाले के मामले में डीएम के सख्त रुख को देखते हुए उद्योग विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने गोलमाल की जांच रिपोर्ट जैसे ही प्रकाशित की तो गोलमाल चर्चा में आ गया। इसके बाद डीएम के आदेश पर उद्योग विभाग के अधिकारियों ने प्रशासन की जांच में चिह्नित किए आरोपियों के खिलाफ थाना उत्तर में तहरीर दे दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। बताते चलें कि जनपद में संचालित की जा रही मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 20 लाभार्थियों को दी जाने वाली 71 लाख रुपए की सरकारी सब्सिडी का घोटाला हो गया। इस घोटाले की भनक लगने पर उपायुक्त उद्योग संध्या द्वारा मामले की जानकारी जिला अधिकारी रमेश रंजन को दी गई। प्रकरण को गंभी...