सीतापुर, अप्रैल 23 -- हरगांव, संवाददाता। हरगांव थाना क्षेत्र के अलग-अलग तीन गांवों मे बुधवार को लगी भीषण आग से लाखों की सम्पत्ति स्वाहा हो गई। थाना क्षेत्र के ग्राम सधुवापुर निवासी रमेश चन्द्र पुत्र राधेश्याम, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय पुत्र विजयशंकर पाण्डेय, सतीशचन्द्र पाण्डेय पुत्र उमाशंकर पाण्डेय के गांव के पूर्व दिशा के खेतों में आग लग गई, जिसमें 12 एकड़ गेहूं जलकर स्वाहा हो गया। पड़ोस में ही नरहरपुर निवासी पप्पू सिंह पुत्र सूर्यबक्श सिंह का एक एकड़ गेहूं भी जल गया। गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। क्षेत्र के ही ग्राम काजीपुर मजरा परसेहरानाथ में मंगरे और मुरली का चार बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि पड़ोसी खेत वाला अपने खेत के अवशेष में आग लगाकर नष्ट कर रहा था। उसी से इन खेतों में आग लग गई। क्षेत्र के ही ग...