रामपुर, जुलाई 13 -- बरखेड़ा गांव के संयुक्त परिवार के साथ हुई बीस लाख रुपए की लूट की घटना में 48 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ है। घटना के बाद से दिनरात खुलासे के लिए पुलिस दौड़ रही है। शाहबाद से बिलारी तक करीब सत्तर सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं और तमाम लोगों से पूछताछ हो चुकी है। लेकिन पुलिस के हाथ कोई पुख्ता सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने अब कई संदिग्ध लोगों के नंबर सर्विलांस पर लगाए हैं। गुरुवार तड़के हथियारों से लैस सात-आठ नकाबपोश बदमाशों ने बरखेड़ा गांव के संयुक्त परिवार को निशाना बनाया था। बदमाशों ने एक ही मकान के अलग कमरों में रह रहे सगे भाई महेंद्र, अनिल और मनोज के परिवारों को गनप्वाइंट पर लेकर पहले कमरे में बंद किया। इसके बाद करीब बीस लाख रुपए की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद से ही पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत खुलासे में टीमें...