जामताड़ा, दिसम्बर 9 -- लाखों की लागत से मिरगापहाड़ी में बना लैम्पस गोदाम बना खंडहर फतेहपुर,प्रतिनिधि। फतेहपुर प्रखंड के बानरनाचा पंचायत अंतर्गत मिरगापहाड़ी मौजा में सहकारिता विभाग द्वारा लाखों रुपए की लागत से निर्मित लैम्प्स क्रय केंद्र आज उपेक्षा का प्रतीक बनकर खड़ा है। भवन का उद्देश्य किसानों की फसल खरीद और उसके रख-रखाव के लिए इस्तेमाल था। परंतु वास्तविकता यह है कि तैयार होने के बाद इस गोदाम का एक बार भी उपयोग नहीं हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि भवन कई वर्षों से बनने के बावजूद उपयोग में नहीं लाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक की जल्दबाजी और विभागीय लापरवाही के कारण भवन गांव से दूर, सुनसान इलाके में बना दिया गया, जिससे किसान यहां आ भी नहीं पाते। सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं रहने से परिसर पूरी तरह झाड़ियों से घिर चुका है और भवन ख...