संभल, जून 4 -- बनियाखेड़ा ब्लॉक पसिर में 15 लाख रुपये की लागत से सैनेटरी नेपकिन उत्पादन स्थापित की गई थी। अब यूनिट यह यूनिट वर्षो से धूल फांक रही है। अधिकारियों की अनदेखी और बाजार के अभाव में कई साल से इस प्रोजेक्ट पर ताला लटका हुआ है। वर्ष 2016 में पंचायत उद्योग के तहत बनियाखेड़ा ब्लॉक परिसर में सैनेटरी नेपकिन उत्पादन इकाई प्रोजेक्ट स्थापित किया गया था। इसका उद्देश्य महिलाओं को बीमारियों से बचाव के लिए सस्ते पैड और रोजगार उपलब्ध कराना था। प्रत्येक जिले में प्रोजेक्ट के तौर पर एक-एक ब्लॉक में यह इकाई स्थापित की गई। जनपद के बनियाखेड़ा ब्लॉक में यह इकाई करीब 15 लाख रुपये की लागत से स्थापित की गई। साल 2017 में यूनिट बनकर तैयार हुई। आवश्यक मशीनें लगाने के बाद साल 2018 में इसका संचालन शुरू कर दिया गया। साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस...