उन्नाव, अक्टूबर 12 -- बिछिया। ब्लॉक मुख्यालय परिसर में लाखों रुपये की लागत से बनाया गया पुस्तकालय भवन सालों से बंद पड़ा है। ऐसे में ज्ञानार्जन के लिए छात्र लंबी भागदौड़ करने को मजबूर हैं। बिछिया ब्लॉक मुख्यालय परिसर में करीब चार साल पहले पुस्तकालय की इमारत का निर्माण शुरु किया गया था। निर्माण में लाखों रुपये खर्च करने के बाद दो साल पहले पुस्तकालय का शुभांरभ किया गया था। क्षेत्र में पुस्तकालय खुलने से मेधावी छात्रों को लंबी भागदौड़ से निजात मिलने की उम्मीद जगी थी। हालांकि यह उम्मीद ज्यादा दिन नहीं टिक सकी। दो साल पूरा होने के बाद अबतक पुस्तकालय भवन का ताला नहीं खुल सका है। स्वच्छता व्यवस्था न होने से परिसर में जगह-जगह घास-फूस व झाडियां उग गई हैं। रात के अंधेरे में यहां अराजक तत्व डेरा जमा लेते हैं। इससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय ...