किशनगंज, मई 5 -- पोठिया, निज संवाददाता। वर्ष 2021 में झाड़बाड़ी में लाखों रुपये की लागत से बने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटक रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के चार बर्ष बाद भी लोग स्वास्थ्य सेवा से कोसों दूर हैं। दो वर्ष पूर्व तत्कालीन सीएस किशनगंज द्वारा झाड़बाड़ी एपीएससी में स्वास्थ्य कर्मी डिपुट कर नवनिर्मित एपीएससी को चालू करने की बात कही गई थी। लेकिन दी गई समय सीमा के पार होने के बावजूद स्वास्थ्य केंद्र पर लगा ताला नही खुला है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने एपीएचसी परिसर में कई बार विरोध जता चुके हैं। बताते चलें कि पोठिया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 2021 को बुढनई पंचायत स्थित झाड़बाड़ी में चार वर्ष पूर्व एपीएससी स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण कर संवेदक द्वारा विधिवत विभाग को इसकी चाभी सौंप दी गई थी। लेकिन विडम्बना ही क...