रामपुर, मार्च 3 -- लाखों रुपये से ग्रामीण क्षेत्रों में रिसोर्स रिकवर सेंटर का निर्माण कराया गया। जिससे गांवों में कूड़े का उचित रूप में प्रबंधन किया जा सके। साथ ही आरआरसी ग्राम पंचायत की आमदनी का जरिया बन सकें। मगर लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी के कारण गांवों में बने आरआरसी सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। इनमें न तो कूड़े का प्रबंधन हो रहा है और न ही ग्राम पंचायतों से गंदगी और कूड़ा-करकट साफ हो रहा है। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत जिले की ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस किया जा रहा है। ओडीएफ प्लस गांवों में साफ-सफाई के प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गांवों में निकलने वाले कूड़े का निस्तारण करने के लिए रिसोर्स रिकवरी सेंटर बनाए गए हैं। इसमें सूखा कूड़ा, गीला कूड़ा, प्लास्टिक कूड़ा, कांच का कूड़ा, पालीथिन का कूड़ा, गोबर का कूड़ा फेंकने के ल...