भागलपुर, मई 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहरी क्षेत्रों को आधुनिक और सुंदर बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। बड़ी खंजरपुर के खिरनी घाट रोड इसका जीता-जागता उदाहरण है। जहां लाखों की लागत से निर्मित स्मार्ट सड़क आज बिजली और टेलीफोन के खंभों के मकड़जाल और अतिक्रमण का शिकार होकर अपनी चमक खो बैठी है। सड़क के बीचोबीच खड़े बिजली और टेलीफोन के खंभे न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, बल्कि स्मार्ट सिटी की योजना पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि न तो बिजली विभाग ने इन खंभों को हटाने की जहमत उठाई और न ही सड़क निर्माण करने वाली स्मार्ट सिटी कंपनी ने इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान दिया। इस लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। खंभों की आड़ ...