गंगापार, अप्रैल 6 -- जल जीवन मिशन के तहत मेजा तहसील के ग्राम पंचायत कौहट में 10 वर्ष पूर्व बनी पेयजल सप्लाई टंकी ग्रामीणों के लिए मात्र शोपीस बनकर रह गई है। इस टंकी से लाभान्वित होने वाले कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, लोहरा, कौहट, सुजनी आदि गांवों के लोगों को टंकी से जल नहीं मिल रहा है। ओंकारनाथ, राजेंद्र प्रसाद, काशी प्रसाद, अरुण कुमार, कृष्ण कुमार सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीणों के सुविधा के लिए लाखों खर्चकर बनवाई गई टंकी आज विभागीय उपेक्षा के चलते बेकार साबित हो रही है। ग्रामीण बताते हैं कि सरकार द्वारा हर घर को नल से जल उपलब्ध कराये जाने की मंशा पूरा होने में तो अभी समय लग रहा है लेकिन जनता की सुविधा के लिए बनवाई गई पेयजल सप्लाई टंकी से सुचारु रूप से जल सप्लाई व्यवस्था गांव के लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रही है। खराब पाइप लाइ...