बेगुसराय, नवम्बर 21 -- नावकोठी,निज संवाददाता। मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत घर घर नल जल योजना विभागीय उदासीनता का पर्याय बन चुका है। शुद्ध पेयजल हर व्यक्ति तक पहुंचाने की यह महत्वाकांक्षी परियोजना यहां धरातल पर मूर्त्त रुप नहीं ले पा रही है। पंचायतों में वर्ष 2011 में सौर चालित ग्रामीण लघु ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत मेम्ब्रान जेवी प्रा. लिमिटेड कंपनी के माध्यम से प्लांट बैठाये गये थे किन्तु कम्पनी की मनमानी से सौर ऊर्जा चालित ग्रामीण लघु जलापूर्ति संयंत्र ठप पड़ा है। सरकार ने लौह मुक्त तथा आर्सेनिक मुक्त शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए ग्रामीण स्तर पर 1500 मीटर पाइपलाइन बिछा कर मुफ्त में जल पहुंचाने के लिए प्रखंड के पहसारा पूर्वी, पहसारा पश्चिमी, रजाकपुर के चक्का, हसनपुर बागर के चकमुजफ्फर, विष्णुपुर, समसा, नावकोठी आदि स्थानों पर लगभग 35...