भागलपुर, जून 6 -- सन्हौला प्रखंड के सिलहन खजुरिया पंचायत के वार्ड नंबर छह में आठ लाख 56 हजार 200 रुपये की लागत से तीन महीने पहले अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण हुआ था। हल्की आंधी की एक झोंके में उसके टीन का शेड उड़ गया। सड़क से गुजर रहे राहगीर बाल-बाल बच गए। जिस जगह डब्लूपीयू का निर्माण किया गया, वह बिल्कुल सड़क किनारे हुआ। प्लास्टिक का शेड/छावनी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वार्ड सदस्य श्रीधारी पासवान, वार्ड सदस्य निरंजन सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नंदलाल हरिजन ने कहा कि डब्लूपीयू का निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर पहले से ही संदेह था। क्योंकि जिस समय डब्लूपीयू का निर्माण किया जा रहा था, उस समय सिर्फ घटिया सामग्री का उपयोग हुआ था। डब्लूपीयू का निर्माण सही तकनीकी मानकों और मजबूती के साथ नहीं किया गया था। जिसके कारण यह हल्की आंधी में भ...