गंगापार, दिसम्बर 20 -- स्थानीय नगर पंचायत में सरकारी धन का दुरुपयोग और प्रशासनिक उदासीनता की वजह से सार्वजनिक पार्क में बना ओपन जिम कबाड़ में तब्दील हो चुका है। नगर पंचायत लालगोपालगंज के तिराहा स्थित पार्क में लगभग तीन वर्ष पूर्व नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक ओपन जिम की स्थापना की गई थी। शुरुआत में यह ओपन जिम स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा, लेकिन उचित रखरखाव और निगरानी के अभाव में वर्तमान में इसकी स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। स्वास्थ्य सुधारने के लिए लगाए गए अधिकांश उपकरण टूट-फूट का शिकार हो चुके हैं और अब पूरी तरह अनुपयोगी हो गए हैं। फिलहाल यह ओपन जिम भी केवल एक शोपीस बनकर रह गया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा योजनाओं पर सरकारी धन तो खर्च किया गया, लेकिन समय पर निगरानी और रखरखाव न होने क...