कटिहार, अक्टूबर 7 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और लोगों में फिटनेस के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से अमदाबाद प्रखंड मुख्यालय परिसर में लाखों रुपये की लागत से जिम बनाया गया था। देखरेख और रखरखाव के अभाव में जिम कबाड़ में तब्दील हो गया है। स्थानीय लोगों और मॉर्निंग वॉक करने तथा पुलिस व सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियो ने कहा कि उपकरणों की जर्जर स्थिति के कारण वे इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। करीब दो साल पहले लेग प्रेस मशीन,एयर वॉकर, साइकिल और सीटेड रोइंग मशीन जैसी सुविधा जिम में उपलब्ध कराई गई थी। रखरखाव के अभाव में उपकरण जंग खा रहा है। फोटो कैप्शन। कटिहार- 03 खराब पड़ा हुआ जिम की सामग्री

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...